7% की दीर्घकालिक औसत वृद्धि भारत के लिए चमत्कार: बिल गेट्स

Thursday, Nov 16, 2017 - 10:43 PM (IST)

नई दिल्ली: माइक्रोसाफ्ट के संस्थापक बिल गेट्स ने गुरुवार को कहा कि अगर भारत अगले 20 साल तक सात प्रतिशत की औसत वृद्धि दर, समानता के आधार पर अर्जित कर लेता है तो यह देश के लिए उल्लेखनीय उपलब्धि होगी। गेट्स ने कहा कि माल व सेवा कर जीएसटी का कार्यान्वयन सकारात्मक दिशा में उठाया गया कदम था।

एक कार्यक्रम में गेट्स ने कहा, ‘अगर अगले 20 साल तक भारत सात प्रतिशत की औसत वृद्धि दर हासिल कर लेता है और यह समान आधार पर हासिल करता है तो यह देश व दुनिया के लिए चमत्कार होगा।’ उन्होंने उम्मीद जताई कि भारत का कर-जीडीपी अनुपात बढ़ेगा।

Advertising