लंदन क्लासिक शतरंज - आनंद नें खेला नाकामुरा से ड्रॉ

Sunday, Dec 03, 2017 - 03:01 PM (IST)

लंदन ,इंग्लैंड । ( निकलेश जैन ) बहुप्रतीक्षित या यूं कहे दुनिया के सबसे कठिन ग्रांड मास्टर टूर्नामेंट का इंतजार खत्म हुआ और विश्व के शीर्ष 10 खिलाड़ियों के बीच ग्रांड चैस टूर का लंदन में होने वाला लंदन क्लासिक  शुरू हो गया और पहले ही राउंड में कई रोमांचक मुक़ाबले  देखने को मिले । हालांकि पहले दिन सभी खिलाड़ी सम्हल कर खेलते दिखे और ऐसे कुछ मैच जिनके परिणाम आ सकते थे वह बराबरी पर छूटे । भारत के विशनाथन आनंद और अमेरिका के हिकारु नाकामुरा के बीच मुक़ाबला 44 चालों में बराबरी पर रहा । हालांकि ऐसे कई मौके खेल में आए जब आनंद अपनी स्थिति मजबूत कर सकते थे पर खेल कुछ यूं उलझा हुआ था की ऐसे में किसी भी खिलाड़ी के लिए सही आकलन करना मुश्किल था और एक प्यादे की बढ़त के बाद भी यह मुक़ाबला ड्रॉ खेलने का निर्णय आनंद नें लिए । आनंद को ओपनिंग से बाहर रखने की कोशिश में नाकामुरा काफी हद तक सफल रहे और खेल रेटी ओपनिंग से होते हुए किंग्स इंडियन डिफेंस में जा पहुंचा और खेल की 24 चालों तक नाकामुरा आनंद पर दबाव बनाने में कामयाब रहे थे ,पर आनंद नें उनकी 25 वी चाल में हुई एक गलती का फायदा उठाते हुए उनके राजा के उपर दबाव बनाना शुरू कर दिया खेल की 35 वी चाल मे घोड़े की जगह ऊंट से जब आनंद नें जब एक अतिरिक्त प्यादा लिया तो खेल ड्रॉ की ओर मुड़ गया । 

अन्य मुकाबलों में इंग्लैंड के माइकल एडम्स नें रूस के सेरजी कर्जाकिन से ,रूस के एन इयान नें अर्मेनिया के लेवान अरोनियन से ,अमेरिका के वेसली सो नें फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव से ,और विश्व चैम्पियन नॉर्वे के मेगनस कार्लसन नें अमेरिका के हिकारु नाकामुरा से ड्रॉ खेला 

 

 

Advertising