लंदन क्लासिक शतरंज - आनंद को दूसरा झटका नेपोमनियची से हारे

punjabkesari.in Monday, Dec 11, 2017 - 03:41 PM (IST)

लंदन ,इंग्लैंड (निकलेश जैन ) ग्रांड चैस टूर के हिस्से लंदन क्लासिक शतरंज के सातवे राउंड में भारत के विश्वानाथन आनंद को प्रतियोगिता में दूसरी हार का सामना करना पड़ा है । रूस के इयान नेपोमनियची  के खिलाफ काले मोहरो से खेलते हुए इंग्लिश ओपनिंग में हुए इस मुक़ाबले में 37 चालों में हार स्वीकार करनी पड़ी । दरअसल अपने राजा को केंद्र मे रखते हुए किलेबंदी कर चुके आनंद के राजा की ओर नेपोमनियची नें खेल की 7वी चाल से ही आक्रमण कर दिया जबाब में आनंद नें शुरुआत में बेहद संतुलित खेल दिखाया और खेल की 30वी चाल तक खेल एकदम बराबरी पर चल रहा था उसके बाद आनंद नें लगातार कुछ गलत आकलन से मैच खो दिया अब उम्मीद है वह अपने बचे हुए दो मुकाबलो में जोरदार वापसी करेंगे । अन्य मुकाबलों की बात करे तो आज दो परिणाम सामने आए जब विश्व चैम्पियन मेगनस कार्लसन नें अपनी पहली जीत दर्ज करते हुए इंग्लैंड के दिग्गज माइकल एडम्स को पराजित किया तो फ्रांस के मेक्सिम लाग्रेव नें रूस के सेरजी कर्जाकिन को हार का स्वाद चखाया , हालांकि देखने वाली बात यह है की आनंद ,एडम्स और कर्जाकिन तीनों की यह टूर्नामेंट में दूसरी हार थी । अन्य दो मैच जो की अमेरिका के फेबियानों कारुआना और वेसली सो के बीच और अर्मेनिया के लेवान अरोनियन और अमेरिका के नाकामुरा के बीच खेले गए ,बराबरी पर छूटे । 

सात राउंड के बाद कारुआना और नेपोमनियची 4.5 अंक बनाकर पहले स्थान पर ,कार्लसन और मेक्सिम 4 अंक बनाकर दूसरे स्थान पर ,वेसली ,अरोनियन और नाकामुरा 3.5 अंक के साथ सयुंक्त तीसरे स्थान पर तो आनंद ,एडम्स और कर्जाकिन तीनों 2.5 अंक बनाकर अंतिम स्थान पर चल रहे है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News