लोहड़ी का उत्सव

Saturday, Jan 13, 2018 - 01:52 PM (IST)

मकर संक्रांति के अगले दिन उत्तर भारत खास क रके पंजाब में लोहड़ी का उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाता है । हमारे भारतीय त्योहारो को अपनी अनोखी कला से प्रस्तुत करने वाले अहमदाबाद के रहने वाले कलाकार श्री मुकेश पंड्या ने लोहड़ी के त्योहार को माचिस की सलिओ ओर मकर संक्रांति के अगले दिन उत्तर भारत खास करके पंजाब में लोहड़ी का उत्सव बड़े धूम धाम से मनाया जाता है।

 

हमारे भारतीय त्योहारो को अपनी अनोखी कला से प्रस्तुत करने वाले अहमदाबाद के रहने वाले कलाकार श्री मुकेश पंड्या ने लोहड़ी के त्योहार को माचिस की सलिओ ओर कलरफुल दोरी के माध्य्म से बखूबी दरसाया है । रहा यहा माचिस की लकड़िकी साइज़ आधी तीली बरोबर है। इसी तरह हमारे सारे भारतीय त्योहारो को कलाकार श्री मुकेश पंड्याने अपनी अनोखी कला से रचित किये है। हमारी नई पीढ़ी को भारतीय त्योहारो का मूल्य समजाना ही उनका मुख्य उद्देश्य रहा है । ओर सोसियल मीडिया में इनकी यह कला को बहोत अच्छा प्रतिसाद मिला है ।


मुकेश पंड्या

9825877927 

Advertising