गणतंत्र दिवस : पुलिस ने बढ़ाई चौकसी, रेलवे स्टेशन पर चैकिंग के दौरान मिलीं शराब की सैंकड़ों बोतलें

punjabkesari.in Monday, Jan 15, 2018 - 07:43 PM (IST)

चंडीगढ़, (लल्लन): गणतंत्र दिवस के मद्देनजर आर.पी.एफ. और जी.आर.पी.की ओर से चलाए जा रहे चैकिंग अभियान के दौरान प्लेटफार्म नंबर-1 पर 4 आयरन बॉक्स में रम की 385 बोतलें मिलीं। जी.आर.पी. ने इन्हें अपने कब्जे में लेकर अज्ञात के खिलाफ एक्साइज एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया है। जी.आर.पी. के थाना प्रभारी राजकुमार ने बताया कि आर.पी.एफ. के संदीप कुमार मान तथा अन्य पुलिस जवानों के साथ 26 जनवरी के मद्देनजर रेलवे स्टेशन पर चैकिंग की जा रही थी। इस दौरान प्लेटफार्म नंबर-1 पर 4 आयरन बाक्स जंजीरों से बंधे हुए पार्सल आफिस के आगे दिखाई दिए। शक होने पर इन्हें जब खोला गया तो इसमें से शराब की बोतलें मिलीं। इसके बाद पार्सल अधिकारी सुंदर लाल से भी बात की गई तो उन्होंने कहा किर यह बुकिंग का सामान नहीं है। 

कैसे आयरन बॉक्स पंहुचे बिना बुकिंग अंदर : 
इस घटना के बाद अब पार्सल विभाग भी शक के दायरे में आ रहा है। पार्सल विभाग के अधिकारियों पर यह सवाल उठता है कि जब सामान बुक नही हुआ तो ये आयरन बॉक्स प्लेटफार्म पर कैसे पंहुचे। नियमानुसार कोई भी सामान पार्सल आफिस मे बुक होने के बाद ही प्लेटफार्म पर रखा जा सकता है। जी.आर.पी. के थाना प्रभारी ने बताया कि यह पार्सल विभाग के सी.पी.एस.सुदंर लाल से लिखित रूप में लिया है कि यह पार्सल आफिस की जानकारी में नही हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News