चारा घोटाले के डोरंडा कोषागार मामले में सीबीआई कोर्ट में पेश हुए लालू

Tuesday, Jan 16, 2018 - 01:37 PM (IST)

रांचीः चारा घोटाला के अन्य डोरंडा कोषागार मामले में राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव मंगलवार को सीबीआई की विशेष न्यायधीश प्रदीप कुमार की अदालत में पेेश हुए। लालू के साथ अन्य आरोपी भी कोर्ट में पेश हुए और सीबीआई की अदालत में गवाही भी दर्ज करवाई गई। 

चारा घोटाला के एक अन्य दुमका कोषागार मामले में न्यायधीश शिवपाल सिंह की अदालत में लालू प्रसाद यादव सहित अन्य सभी आरोपियों की पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होगी।

राजद अध्यक्ष को बिरसा मुंडा जेल से सिविल कोर्ट लाते ही कोर्ट के बाहर राजद कार्यकर्त्ताओं की भीड़ लग गई। लालू को मिलते ही कार्यकर्त्ताओं ने उनका आशीर्वाद लिया। इसके अतिरिक्त लालू ने राजद नेता रघुनाथ झा के निधन पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने प्रार्थना करते हुए कहा कि भगवान उनकी अत्मा को शांति दे।

बता दें कि लालू सहित अन्य आरोपियों की सोमवार कोे भी चारा घोटाला के दोनों मामलों में पेशी हुई थी। लालू ने सुनवाई के दौरान न्यायधीश से कहा था कि इन मामलों पर जल्द ही फैसला सुना दिया जाए।

Advertising