कर्नाटक ने तमिलनाडु के लिए कावेरी का 111 टीएमसीएफटी पानी छोड़ा, 81 टीएमसीएफटी पानी बाकी

Wednesday, Jan 10, 2018 - 06:25 PM (IST)

नेशनल डेस्क: तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कहा कि कर्नाटक ने कावेरी नदी से अब तक 111 टीएमसीएफटी पानी छोड़ा है जबकि सालाना (अप्रैल से मई के बीच) 192 टीएमसीएफटी जल देना तय है। राज्य सरकार ने कहा कि बाकी का पानी प्राप्त करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने कावेरी जल विवाद पर वर्ष 2007 के न्यायाधिकरण के फैसले का जिक्र किया।

उन्होंने कहा कि इसके तहत कर्नाटक को तमिलनाडु के लिए प्रतिवर्ष 192 टीएमसीएफटी (सौ करोड़ क्यूबिक फीट) पानी छोडऩा होता है।  द्रमुक सदस्य दुराई चंद्रशेखर के सवाल के जवाब में उन्होंने विधानसभा में बताया, ‘‘ अब तक (इस वर्ष), (कर्नाटक ने) केवल 111 टीएमसीएफटी पानी दिया है। बाकी का 81 टीएमसीएफटीपानी जल मई 2018 से पहले देना होगा। ’’

पलानीस्वामी ने कहा कि तमिलनाडु को कावेरी से अपने हिस्से का पानी प्राप्त हो सके इसके लिए कर्नाटक पर सीधे तौर पर और केंद्र के जरिए भी दबाव बनाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि शीर्ष अदालत ने मंगलवार को यह संकेत दिया था कि तमिलनाडु और कर्नाटक के बीच दशकों पुराने विवाद पर वह महीनेभर के भीतर फैसला सुना सकती है।

Advertising