कनाडा के प्रधानमंत्री फरवरी में करेंगे भारत यात्रा

Tuesday, Jan 23, 2018 - 10:58 AM (IST)

टोरंटो: कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो अगले महीने यानी फरवरी में भारत के मेहमान होंगे। खुद प्रधानमंत्री ट्रूडो ने ऐलान किया कि वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के न्यौते पर 17-23 फरवरी तक भारत की राजकीय यात्रा पर होंगे। कनाडा उच्चायोग के मुताबिक अपनी सात दिवसीय भारत यात्रा में ट्रूडो नई दिल्ली के अलावा आगरा, मुंबई, अमृतसर और अहमदाबाद भी जाएंगे। भारत दौरे के दौरान कनाडाई प्रधानमंत्री ताजमहल, जामा मस्जिद और स्वर्ण मंदिर भी जाएंगे।

ट्रूडो आतंकवाद का मुकाबला, ऊर्जा और व्यापार जैसे मुख्य क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने के लिए यहां आ रहे हैं। विदेश मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि ट्रूडो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बुलावे पर  भारत दौरे पर आ रहे हैं।मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा और आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में तालमेल और आपसी हितों के वैश्विक और क्षेत्रीय मुद्दों पर विचारों का आदान-प्रदान इस दौरे पर प्रमुख विषय होंगे। 

Advertising