ITC का मुनाफा 17 फीसदी बढ़ा

Friday, Jan 19, 2018 - 02:43 PM (IST)

कोलकाताः रोजमर्रा के उपभोक्ता उत्पाद (एफएमसीजी) क्षेत्र की दिग्गज कंपनी आईटीसी का एकल शुद्ध मुनाफा चालू वित्त वर्ष की 31 दिसंबर को समाप्त तिमाही में 16.76 फीसदी बढ़कर 3,090.20 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 2,646.73 करोड़ रुपए का लाभ कमाया था। आलोच्य तिमाही में राजस्व में भारी गिरावट के बावजूद कंपनी मुनाफा बढ़ाने में कामयाब रही। इस दौरान उसका कुल राजस्व 14,257.91 करोड़ रुपए की तुलना में 25.80 प्रतिशत घटकर 10,579.11 करोड़ रुपए रह गया। व्यय में 38.25 फीसदी की कमी से कंपनी का मुनाफा बढ़ा है। कंपनी का कुल व्यय 31 दिसंबर 2016 को समाप्त तिमाही में 10,303.71 करोड़ रुपए रहा था जो 31 दिसंबर 2017 को समाप्त तिमाही में घटकर 6,362.46 करोड़ रुपए रह गया।

कंपनी के निदेशक मंडल ने आज यहाँ हुई बैठक में वित्तीय परिणामों को मंजूरी दी। इसके अनुसार, आलोच्य तिमाही में सिगरेट के कारोबार से प्राप्त आमदनी में एक साल पहले के मुकाबले भारी गिरावट दर्ज की गयी। यह 8,287.97 करोड़ रुपए से घटकर 4,629.19 करोड़ रुपए रह गई। अन्य एफएमसीजी उत्पादों तथा होटल कारोबार से होने वाली आमदनी बढ़ी है जबकि कृषि से संबद्ध तथा पेपरबोट, पेपर और पैकेग काजिंरोबार के राजस्व में मामूली कमी आई है।  

Advertising