आयरलैंड: राजनीति से संन्यास लेंगे गेरी एडम्स

Monday, Nov 20, 2017 - 01:09 AM (IST)

डर्बिन: आयरलैंड की राजनीति में लगभग 50 वर्षों तक प्रमुख हस्ती रहे गेरी एडम्स का इससे संन्यास लेने के साथ ही राजनीति में राष्ट्रवाद के एक युग का अंत हो जाएगा।

एडम्स ने यहां पार्टी सम्मेलन में कहा कि वह पार्टी नेता का पद छोड़ देंगे तथा इसके साथ ही आयरिस रिपब्लिक आर्मी (आईआरए) में उनकी राजनीति पारी समाप्त हो जाएगी।

एडम्स ने भावनात्मक भाषण देते हुए कहा कि गणतंत्रवाद कभी भी मजबूत नहीं रहा लेकिन नेतृत्व का मतलब यह समझना है कि कब बदलाव का समय है। अब वह समय आ गया है। मुझे अगली पीढ़ी के नेताओं पर पूरा भरोसा है। इस मौके पर लगभग ढाई हजार लोगों ने खड़ा होकर उनका स्वागत किया।

इस दौरान कुछ लोगों रो रहे थे। उनसे सम्मान में राष्ट्रगीत के बाद पारंपरिक आयरिश गीत बजाया गया। उत्तरी आयरलैंड में ब्रिटिश शासन के खिलाफ आईआरए के नेता के तौर पर अभियान चलाने को लेकर कई लोगों ने उनकी निंदा की थी, लेकिन एडम्स ने अशांत क्षेत्र में शांतिपूर्ण नेता के तौर पर और फिर विपक्षी पार्टी के सांसद के तौर पर खुद को स्थापित किया।

Advertising