पुलिस में भर्ती के लिए यहां महिलाओं का होता है शर्मनाक टैस्ट

punjabkesari.in Thursday, Nov 23, 2017 - 05:54 PM (IST)

जकार्ताः दुनिया में कई एेसे देश हैं  जहां सेना या पुलिस में भर्ती के लिए महिलाओं को अजीबो-गरीब टैस्ट से गुजरना पड़ता है। इनमें एक है इंडोनेशिया जहां पुलिस में नौकरी पर रखते समय वर्जिनिटी चैक करने के लिए महिला उम्‍मीदवारों का टू फिंगर टैस्‍ट किया जाता है।

हालांकि विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने 3 साल पहले इस टैस्‍ट को शर्मनाक व गैर जरूरी करार दिया था। अंतर्राष्‍ट्रीय मानव अधिकार समूह ने भी इसे अवैज्ञानिक बताया था। इस प्रक्रिया में परीक्षण के नाम पर बेहद निर्मम और भेदभाव भरा व्‍यवहार किया जाता है।

इसका उम्‍मीदवार की शारीरिक और मानसिक सेहत पर भी असर पड़ता है।मानव अधिकार संस्‍था ने राष्‍ट्रपति जोके विडोडो से भी गुहार लगाई है कि पुलिस को आदेश देकर इस टू फिंगर टैस्‍ट को बंद करवाएं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News