पासवर्ड के बजाय बायोमेट्रिक सत्यापन अपनाने के इच्छुक हैं भारतीय: वीजा

Tuesday, Jan 16, 2018 - 07:17 PM (IST)

नेशनल डेस्क: प्रमुख डिजिटल भुगतान कंपनी वीजा की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय ग्राहक डिजिटल लेनदेन में कार्ड के जरिए भुगतान के समय सत्यापन के लिए पारंपरिक पासवर्ड व पिन के बजाय फिंगरप्रिंट, चेहरे या आवाज के जरिए पहचान जैसे बायोमेट्रिक माध्यमों को अपनाने के इच्छुक हैं।

रिपोर्ट में कहा गया है कि उक्त प्रौद्योगिकी माध्यमों को पासवर्ड व पिन जैसे पारंपरिक तरीकों की तुलना में अधिक सुगम विकल्प के रूप में देखा जा रहा है। इसके अनुसार पारंपरिक पासवर्ड या पिन को छोटे की बोर्ड के जरिए लिखने में दिक्कत होती है, ग्राहक उन्हें प्राय भूल जाते हैं और उन्हें आसानी से चुराया जा सकता है।

वीजा में कंट्री मैनेजर टी आर रामचंद्रन ने कहा, भुगतान के तौर तरीकों तथा सत्यापन के नए माध्यमों को अपनाए जाने से भुगतान परिदृश्य में बहुत तेजी से बदलाव आया है। उन्होंने कहा कि वित्तीय संस्थानों के लिए बैंकिंग एप व भुगतान माध्यमों में बायोमेट्रिक प्रौद्योगिकी के एकीकरण का इससे अच्छा समय नहीं हो सकता। 

Advertising