भारत आसियान के साथ संबंधों को मजबूत करने का मंचः सुषमा

punjabkesari.in Sunday, Jan 07, 2018 - 03:42 PM (IST)

सिंगापुर: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा कि आसियान के साथ भारत की वार्ता भागीदारी एक सामरिक भागीदारी में बदल गई है और भारतीय समुदाय समूह के साथ संबंधों को और मजबूत करने का एक मंच उपलब्ध कराता है। उन्होंने यहां आसियान-भारत प्रवासी भारतीय दिवस को संबोधित करते हुए आसियान को लेकर भारत की प्रतिबद्धता दोहरायी. सुषमा ने करीब 3,000 प्रतिनिधियों से कहा, ‘हम यहां अपनी प्रतिबद्धता को दोहराते हैं और दुनिया में भारत और आसियान के भविष्य की दिशा साझा करते हैं।’

विदेश मंत्री ने आसियान-भारत भागीदारी के 25 साल पूरे होने का संज्ञान लेते हुए कहा कि आसियान क्षेत्र के साथ भारत का संपर्क हमारे परस्पर सिद्धांतों की स्पष्टता में निहित है।  हमारा मानना है कि जब सभी देश अंतर्राष्ट्रीय नियमों का पालन करते हैं और जब हम सार्वभौम समानता एवं परस्पर सम्मान के आधार पर आचरण करते हैं। एेसे में  हमारे देश खुद को सुरक्षित महसूस करते हैं और हमारी अर्थव्यवस्थाएं समृद्ध होती हैं।’


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News