इस्राइल में बड़े सैन्य अभ्यास में शामिल हो रहे हैं भारतीय कमांडो

Thursday, Nov 09, 2017 - 08:49 PM (IST)

यरूशलम: भारत पहली बार इस्राइल और आठ अन्य देशों की वायु सेनाओं के साथ एक बड़ा सैन्य अभ्यास कर रहा है। जिसमें सीमापार आतंकवाद के खिलाफ अभियान समेत उसके विशेष बलों की क्षमताओं को बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा।  ग्रुप कैप्टन मलूक सिंह के नेतृत्व में 45 सदस्यीय भारतीय टुकड़ी ब्लू फ्लैग हवाई प्रशिक्षण अभ्यास के दौरान इस्राइल के चुनिंदा विशेष बलों के साथ भाग ले रहा है। इनमें 16 गरुण कमांडो भी शामिल हैं।

गरुण कमांडो की अगुवाई कर रहे एक भारतीय अधिकारी ने कहा कि इस्राइली जवानों को सीमापार अभियानों का अधिक अनुभव है और हम उनके अनुभवों से सीख सकते हैं। अन्य देशों की टुकडिय़ों ने जहां अभ्यास में लड़ाकू विमान भेजे हैं, वहीं भारतीय वायु सेना ने गरुण कमांडो के साथ सी-1&0जे सुपर हरक्युलिस विमान भेजने का फैसला किया। 

Advertising