बच्चोँ के विकास में वैश्विक रोल मॉडल बन सकता है भारत :यूनीसेफ

Friday, Nov 24, 2017 - 12:22 AM (IST)

नई दिल्ली: यूनीसेफ के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि भारत ने पिछले दशक में बच्चोँ के विकास के मामले में प्रभावी प्रगति की है लेकिन ब‘चों का एक वर्ग ऐसा भी है जो असमानता या संसाधनों की कमी के चलते इससे अछूता रह जाता है।

संयुक्त राष्ट्र बाल कोष (यूनीसेफ) में उप कार्यकारी निदेशक जस्टिन फोरसिथ ने इस बात पर जोर दिया कि भारत इससे जुड़े मुद्दों पर वास्तव में ध्यान दे सकता है और बाकी दुनिया के लिए विकास का मॉडल बन सकता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हम बच्चोँ के विकास के संबंध में कई मुद्दों पर हुई भारत की प्रगति से प्रभावित हैं। पांच साल से कम उम्र के ब‘चों की मौत के मामले में 67 प्रतिशत की कमी आई है।’’ यूनीसेफ इंडिया की एक अधिकारी ने कहा कि फोरसिथ ने जिन आंकड़ों का हवाला दिया है वे राष्ट्रीय परिवार स्वास्थ्य सर्वेक्षण (एनएफएचएस) से लिए गए हैं। 

Advertising