सिविल सर्जन ने डेंगू के बढ़ते आंकड़े का ठिकरा फोड़ा लोगों पर

Tuesday, Dec 05, 2017 - 12:25 PM (IST)

मोहाली, (राणा) :  हैल्थ विभाग और निगम डेंगू के मच्छर का खात्मा करने के लिए कोई सख्त कदम नहीं उठा रहा है। वहीं मोहाली शहर के बढते आकंड़ों को ठिकरा लोगों पर ही फोड़ दिया। जिला मोहाली के डेंगू के आंकड़े 2 दिसम्बर तक 2448 पहुंच चुके हैं जिनमें सबसे ज्यादा मोहाली शहर के 1137 हैं। निगम के मुताबिक उनकी ओर से हर शहर में फोगिंग की जा रही है और हैल्थविभाग द्वारा सर्वे भी किया जा रहा है।

मोहाली में फेज-6 स्थित सिविल अस्पताल की सिविल सर्जन रीटा भारद्वाज ने कहा कि हां पूरे पंजाब में सबसे ज्यादा डेंगू के मरीजों का आंकड़ा मोहाली का है। उनकी ओर से कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है मगर लोग खुद साफ-सफाई नहीं रख रहे हैं। 

Advertising