नवंबर से मार्च 2017 तक आयकर विभाग ने जब्त की 900 करोड़ रूपए की संपत्ति

Tuesday, Dec 19, 2017 - 05:24 PM (IST)

नई दिल्लीः सरकार ने आज बताया कि नोटबंदी के बाद आयकर विभाग ने मार्च 2017 तक 900 करोड़ रुपए की संपत्ति जब्त की है। वित्त राज्य मंत्री पोन राधाकृष्णन ने आज राज्यसभा को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि आयकर विभाग ने नवंबर से मार्च 2017 के दौरान तलाशी ली। जिन परिसरों की तलाशी ली गई उनके स्वामियों ने 7,961 करोड़ रूपये की अघोषित आय स्वीकार की है।

एक प्रश्न के लिखित जवाब में उन्हेांने बताया कि आयकर विभाग ने आवश्यकता के अनुसार, समुचित कार्रवाई की जिसमें तलाशी, सर्वे, आय का आकलन, कर पर लेवी, जुर्माना और आपराधिक अदालतों में मुकदमा दायर करना शामिल है।  उन्होंने बताया कि अप्रैल से अक्तूबर के दौरान आयकर विभाग ने 275 समूहों की तलाशी ली। इस दौरान 573 करोड़ रूपए की संपत्ति जब्त की गई और संपत्ति के मालिकों ने 7,800 करोड़ रूपए की आय का खुलासा किया। 

Advertising