होम और कार लोन लेने वालों के लिए अहम खबर, देनी पड़ेगी ज्यादा EMI

Friday, Jan 19, 2018 - 02:36 PM (IST)

नई दिल्लीः अगर आप होम और कार लोन लेने की सोच रहे हैं तो आपके लिए एक अहम खबर है। आने वाले समय में कार और होम लोन महंगे हो सकते हैं क्योंकि बैंकों ने रेट बढ़ाने की शुरुआत कर दी है। इसके तहत अब ग्राहकों को लोन की ज्यादा ई.एम.आई. देनी पड़ेगी।

एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, इंडसइंड बैंक और यस बैंक ने अपना मॉर्जिनल कॉस्ट ऑफ लेंडिंग रेट (एम.सी.एल.आर.) बढ़ा दिया है। इन बैंकों ने अपने एक दिन, महीना, तीन महीना, छ माह, एक साल, दो साल और तीन साल अवधि के सभी टेनोर के लोन रेट में इजाफा कर दिया है। प्राइवेट बैंकों ने कहा है कि डिपॉजिट रेट बढ़ने के कारण उनको अपने एम.सी.एल.आर. में तब्दीली करनी पड़ी।

कोटक महिंद्रा बैंक ने सभी अवधियों के लिए रेट 5-10 बेसिस प्वाइंट बढ़ाए हैं। यस बैंक और इंडसइंड बैंक ने भी जनवरी से सभी अवधियों के लिए एम.सी.एल.आर. रेट 10 बेसिस प्वाइंट तक बढ़ाने की घोषणा की है। एम.सी.एल.आर. के बढ़ने से आपके कार व घर के लोन की ई.एम.आई. के अलावा टू-व्हीलर लोन, पढ़ाई के लिए लोन, पर्सनल लोन सभी पर असर पड़ेगा। 
 

Advertising