विदेशों में फंसे युवकों को वापिस परिवार से मिला रही ''हैल्पिंग हैल्पलैस''

punjabkesari.in Tuesday, Dec 05, 2017 - 12:42 PM (IST)

मोहाली, (नियामियां): जिला योजना समिति के पूर्व चेयरपर्सन और समाज सेवी संस्था हैल्पिंग हैल्पलैस की संचालक बीबी अमनजोत कौर रामूवालिया ने एजैंटों की ठगी का शिकार हो चुके 5 नौजवानों को दुबई की कंपनी के चंगुल से मुक्त करवाकर वापस स्वदेश लौटाने में सफलता हासिल की है। मिली जानकारी के अनुसार 5 नौजवान अजय, कार्तिक, गुरसंदीप, दीपक, राज कुमार हैं। 


इस संबंध में जानकारी देते हुए बीबी रामूवालिया ने बताया कि यह लोग दुबई में काम करने के लिए गए थे। वहां जाकर यह सभी बुरी तरह एक कंपनी में फंस गए जहां इनसे मुफ्त में काम करवाया जा रहा था। इन युवकों में से दो पंजाब के और तीन हरियाना के निवासी हैं। उन्होंने बताया कि इन युवकों ने उनकी संस्था से संपर्क किया तथा अपनी व्यथा सुनाई। उनकी संस्था अब इन्हें सही सलामत वापिस ले आने में सफल हुई है। नौजवानों ने बताया कि उनको एजेंट मनोज, नरिन्दर सिंह, अम्बे वालिया और शिवा वालिया ने दुबई का वीजा लगवाया था। उन्होंने आरोप लगाया कि एजैंटों ने उनसे प्रति व्यक्ति 1.50 लाख रुपए लिए थे और उन्हें कहा गया था कंपनी समय पर उन्हें वेतन देगी। यह भी कहा गया था कि उनसे 10 घंटे काम करवाया जाएगा। परन्तु जब वे वहां पहुंचे तो उन्हें जिस कंपनी का वीजा दिया गया था, वहां नहीं लेजाया गया। उन्हें किसी और ज्रह पहुचा दिया गया और उनसे दिन रात काम करवाया जाता था।  उन्होंने कहा कि आखिर उन्होंने बीबी रामूंवालिया के साथ संपर्क किया जिन्होंने उन्हें घर वापस पहुंचाया। बीबी रामूंवालिया ने बताया कि इन एजेंटो ने नौजवानों के साथ लाखों रुपए की ठगी मारी है। इन पांच नौजवानों के अलावा और भी अनेकों ही नौजवान अरब देशों में फंसे हुए हैं। जिनसे पैसे ठग कर यह ऐजैंट आप आराम की जिंदगी जी रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News