हार्ट अटैक से हुई थी जज लोया की मौत, रिपोर्ट्स में पुष्टि: जॉइंट कमिश्नर

Tuesday, Jan 16, 2018 - 06:47 PM (IST)

नेशनल डेस्क: सीबीआई जज जस्टिस बीएच लोया की मौत के कारणों की जांच की मांग के बीच मंगलवार को नागपुर पुलिस का बयान सामने आया है। पुलिस ने अपने बयान में साफ कहा है कि जस्टिस लोया की मौत हार्टअटैक के कारण हुई थी। नागपुर पुलिस ने अपनी क्लोजर रिपोर्ट में बताया कि इस मामले की जांच की कोई जरूरत नहीं है।

रविवार को जस्टिस लोया के बेटे अनुज लोया ने भी प्रेस कॉफ्रेंस कर कहा था उनके पिता की मौत हार्टअटेक से हुई। उन्होंने कहा था कि हमें किसी पर कोई शक नहीं है ,हमें परेशान न किया जाए। बता दें कि दिसंबर 2014 में जस्टिस लोया की नागपुर में एक गेस्टहाउस में मौत हो गई थी।

गौरतलब है कि सोहराबुद्दीन एनकाउंटर केस की सुनवाई सीबीआई जज जस्टिस बीएच लोया कर रहे थे। इस मामले में बीजेपी अध्‍यक्ष अमित शाह आरोपी थे लेकिन अदालत की ओर से उन्‍हें बरी किया जा चुका है। जस्‍टिस लोया 30 नवंबर 2014 केा नागपुर एक शादी में शरीक होने गए थे, तभी उनके सीने में तेज दर्द हुआ था और उन्‍हें तुरंत निकट के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया। अस्‍पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई थी।

 
 

Advertising