भ्रष्टाचार मामलों में नवाज परिवार के खिलाफ सुनवाई  टली

Wednesday, Nov 29, 2017 - 01:10 PM (IST)

इस्लामाबादः पाकिस्तान की भ्रष्टाचार रोधी कोर्ट ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ परिवार के खिलाफ मामलों की सुनवाई  4 दिसंबर तक टाल दी। नवाज शरीफ ने भ्रष्टाचार के 3 मामलों को एक साथ जोडऩे की अपनी याचिका पर इस्लामाबाद उच्च न्यायालय का फैसला आने तक कार्रवाई स्थगित करने का अनुरोध किया था।

सर्वाेच्च न्यायालय के एक फैसले के बाद राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) ने गत 8 सितंबर को इस्लामाबाद की जवाबदेही अदालत में  शरीफ और उनके परिवार के खिलाफ मामले दर्ज किए थे। न्यायाधीश मोहम्मद बशीर ने सुनवाई की जिसमें शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज पेश हुए। इनमें से एक मामले में शरीफ और उनके बेटों के साथ मरियम और सफदर भी आरोपी हैं।  
 

Advertising