दूसरे चरण में मतदान का वास्तविक प्रतिशत चुनाव आयोग के शुरूआती अनुमान से अधिक

Friday, Dec 15, 2017 - 06:10 PM (IST)

गांधीनगर: गुजरात विधानसभा चुनाव के दूसरे और अंतिम चरण में कल 14 जिलों की 93 सीटों पर हुए मतदान का वास्तविक प्रतिशत 69.99 है जो चुनाव आयोग के प्रारंभिक अनुमान 68.70 प्रतिशत से अधिक है।  मुख्य निर्वाचन अधिकारी बी बी स्वेन ने आज दूसरे चरण के संशोधित वास्तविक आंकड़े जारी किये। 

नौ दिसंबर को पहले चरण में 19 जिलों की 89 सीटों पर आयोग के शुरूआती अनुमान 68 प्रतिशत की तुलना में कम वास्तविक मतदान 66.75 प्रतिशत हुआ था। इस तरह इस साल विधानसभा चुनाव के दोनो चरणों का औसत 68.36 प्रतिशत है जबकि वर्ष 2012 के पिछले चुनाव में यह रिकार्ड 71.30 प्रतिशत था। तब पहले चरण में 70.75 प्रतिशत और दूसरे चरण में 71.85 प्रतिशत मतदान हुआ था। स्वेन ने बताया कि दूसरे चरण में इस बार सबसे अधिक 75.25 प्रतिशत मतदान बनासकांठा जिले में जबकि सबसे कम 65.45 महीसागर जिले में हुआ है। विधानसभावार सर्वाधिक बनासकांठा के थराद में 85.53 प्रतिशत तथा सबसे कम दाहोद के गरबाडा (आदिवासी सुरक्षित) में 53.96 प्रतिशत हुआ है।   

पहले चरण में नर्मदा जिले मे सर्वाधिक 79.15 प्रतिशत और देवभूमि द्वारका जिले में सबसे कम 59. 39 प्रतिशत मतदान हुआ था। विधानसभावार सबसे अधिक मतदान नर्मदा जिले के देडियापाड़ा (आदिवासी सुरक्षित) सीट पर 84. 63 प्रतिशत और सबसे कम कच्छ जिले की गांधीधाम (अनुसूचित जाति सुरक्षित) सीट पर 54.18 प्रतिशत हुआ था।  कुल 182 सीटों के लिए दोनो चरणों को मिला कर कुल 1828 प्रत्याशी मैदान में है। सत्तारूढ भाजपा ने सभी सीटों पर जबकि विपक्षी कांग्रेस ने 178 प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं। मुख्यमंत्री विजय रूपाणी, उपमुख्यमंत्री नीतिन पटेल, भाजपा अध्यक्ष जीतू वाघाणी, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शक्तिसिंह गोहिल, अर्जुन मोढवाडिया और सिद्धार्थ पटेल की भी किस्मत दांव पर लगी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न बने उनके गृह राज्य के इस चुनाव की मतगणना 18 दिसंबर को होगी। 

Advertising