श्रीलंका में ईंधन संकट: ईंधन की अतिरिक्त आपूर्ति भेजेगा भारत

Thursday, Nov 09, 2017 - 01:02 AM (IST)

नई दिल्ली: श्रीलंका में ईधन की कमी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि भारत अपने पड़ोसी देश को ईंधन की अतिरिक्त आपूर्ति भेज रहा है। प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) ने बुधवार रात ट्वीट किया, ‘‘श्रीलंका के राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना के साथ टेलीफोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बताया कि भारत श्रीलंका को अतिरिक्त ईंधन भेज रहा है और विकास में सहयोग के लिए भारत के सतत समर्थन का भरोसा दिलाया।’’
 

लंका इंडियन ऑयल कंपनी (एलआईओसी) को मंगलवार को ईंधन की किल्लत के लिए आलोचना का सामना करना पड़ा था। पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल के लिए गाडिय़ों की लंबी-लंबी कतारें लगी थीं। हालांकि, कंपनी ने इस आरोप को ‘शरारतपूर्ण’ बताकर खारिज कर दिया कि श्रीलंका में ईंधन संकट के लिए वह जिम्मेदार है।

श्रीलंका के प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने भी इंडियन ऑयल कंपनी की सहयोगी इकाई एलआईओसी को ईंधन संकट का जिम्मेदार करार देने से इनकार कर दिया है। उन्होंने मंगलवार को संसद में कहा, ‘‘मैं इससे सहमत नहीं हूं कि एलआईओसी को जिम्मेदार करार देना चाहिए।’’ 

 

Advertising