बिजनेसमैन से ठगी करने वाले तीन लोग मुंबई से काबू

Saturday, Dec 16, 2017 - 08:18 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): हर्बल बीज का बिजनैस करने के नाम पर सैक्टर-38 निवासी बी.आर. चौहान से 29 लाख रुपए ठगने वाले गिरोह के फरार तीन सदस्यों को साइबर सेल ने मुंबई से दबोच लिया। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मुंबई निवासी समीर शर्मा उर्फ सरफराज, आमीर जादा और नूरल्लाह रोमी के रूप में हुई। आरोपियों को पुलिस ने उस समय पकड़ा जब वे शिकायतकर्ता द्वारा जमा करवाए गई नकदी से साढ़े तीन लाख रुपए कैश करवाने आए थे। पुलिस ने बताया कि तीनों ही आरोपी पुराने कपड़े बेचने का काम करते हैं। आरोपियों के अलग-अलग बैंकों में छह खाते हैं। साइबर सेल अब तीनों पकड़े गए आरोपियों से अन्य वारदात के बारे में पूछताछ करन में लगी हुई है। सैक्टर-38 निवासी बी.आर. चौहान से 29 लाख ठगी करने के मामले में साइबर सेल नाइजीरियन निवासी एमैन्युअल चींदू, नवी मुंबई निवासी प्रीत रावरिया और रवि को मुंबई से दबोच चुकी है। तीनों आरोपियों ने बैंक में फर्जी आई.डी. कार्ड पर बैंक खाते खुलवाए रखे थे। इन बैंक खातों में ही लोगों से बिजनैस के लिए रुपए मंगवाते थे। इसके अलावा बिजनैस करने के लिए इस्तेमाल होने वाले सभी फोन भी जाली पहचान पत्र पर ले रखे थे। 

Advertising