इंश्योरैंस के रुपए डबल करने के नाम पर पीयू कर्मी से ठगे लाखों

punjabkesari.in Monday, Jan 22, 2018 - 07:50 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनियर टैक्निकल डिपार्टमैंट के कर्मचारी को  इंश्योरैंस में पैसे दोगुने करने के नाम पर एजैंटों ने 18 लाख 68 हजार रुपए ठग लिए। आरोपी पी.यू. कर्मचारी रामदास ठाकुर को झांसा देकर अपने बैंक खाते में पैसे जमा करवाते रहे। इंश्योरेंस का समय पूरा होने पर जब रामदास ठाकुर को इंश्योरैंस के पैसे नहीं मिले तो  उन्हें ठगी का अहसास हुआ और फिर शिकायत पुलिस को दी। साइबर सैल ने जांच कर ठगी करने वाले विजय कुमार समेत अन्य के खिलाफ सैक्टर-11 थाने में धोखाधड़ी और आई.टी. एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। 


पंजाब यूनिवर्सिटी के सीनियर टैक्निकल डिपार्टमैंट के रामदास ठाकुर ने बताया कि 2016 में विजय कुमार ने कॉल कर इंश्योरैंस करवाने को कहा। विजय ने उन्हें कहा कि तीन साल में पैसे दोगुने कर देगा। उसके पास काफी अच्छा प्लान है। इस पर रामदास ठाकुर ने 2 लाख रुपए विजय कुमार के बैंक खाते में डलवा दिए और पैसे दोगुने कर पैसे लौटा दिए। इसके बाद विजय कुमार ने फिर उन्हें कॉल कर इंश्योरैंस करवाने को कहा। फिर विजय ने अपने गिरोह के सदस्यों के जरिए रामदास ठाकुर को कॉल कर पैसा दोगुना करने का झांसा दिया। फिर विजय ने रामदास को कॉल की और विजय के कहने पर रामदास ने अलग-अलग कर 18 लाख 68 हजार बैंक खाते में जमा करवा दिए। इसके बाद विजय ने रामदास की कॉल का कोई जवाब नहीं दिया तो ठगी का अहसास होने पर रामदास ठाकुर ने पुलिस को शिकायत दी। साइबर सैल के इंचार्ज हरिंद्र सिंह सेखों ने बताया इंश्योरैंस के नाम पर पर ठगी करने वाले आरोपी को जल्द ही पुलिस काबू कर लेेगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News