लोकसभा चुनाव के मद्देनजर संगठन में फेरबदल करेगी पाटीदार अमानत आंदोलन समिति

Sunday, Dec 31, 2017 - 12:36 AM (IST)

अहमदाबादः हार्दिक पटेल की अगुवाई वाली पाटीदार अमानत आंदोलन समिति (पास) ने 2019 के लोकसभा चुनाव से पहले अपना कैडर आधार समूचे राज्य में मजबूत करने का संकल्प लिया। हार्दिक समेत पास के वरिष्ठ नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज यहां बोटाड में ‘चिंतन शिविर’ में हिस्सा लिया।

पास के संयोजक दिलीप सबवा ने बैठक के बाद कहा, ‘हम किसानों के मुद्दे उठाने के लिए एकजुट रहेंगे जो राज्य में पाटीदार आबादी का बड़ा हिस्सा है। हम समूचे राज्य में सर्वेक्षण कराएंगे और 182 कोर समिति- हर विधानसभा क्षेत्र के लिए एक और हर- जिले में एक समिति सदस्य नियुक्त करेंगे।’

उन्होंने बताया कि संगठन अपनी सोशल मीडिया टीम को मजबूत करेगा और इस उद्देश्य के लिए तहसील, जिले और राज्य स्तर पर करीब 1,000 सर्मिपत स्वयंसेवकों को नियुक्त करने की योजना है। सबवा ने कहा कि पास ने यह भी संकल्प लिया है कि विधानसभा चुनाव के दौरान जो सदस्य संगठन को छोड़ गए हैं उन्हें वापस नहीं लिया जाएगा। 

Advertising