5 साल के छात्रों को बांट दी सैक्स की किताबें

Thursday, Nov 30, 2017 - 05:25 PM (IST)

बर्लिनः जर्मनी के एक स्कूल में नर्सरी के  छात्रों को सैक्स एजुकेशन की किताबें बंटने पर हड़कप मच गया। किताब में ग्राफिक के जरिए दिखाया गया है कि कैसे कंडोम लगाया जाता और कैसे ऑर्गेज्म तक पहुंचा जाता है। जानकारी होने पर अभिभावकों ने नाराजगी जताई और बर्लिन सीनेट में इस मामले को लेकर शिकायत की।

जानकारी के मुताबिक स्कूल में 5 साल के छात्रों को ‘वेयर डू यू कम फ्रॉम?’ नाम की किताब दी गई थी, जिसमें लीजा और लार्स नाम के पात्र होते हैं। वे इसमें ग्राफिक इमेज (कार्टून) के रूप में बने होते हैं और किताब में उनके बीच शारीरिक संबंध बनाते दिखाया गया है। एक कार्टून में लीजा लार्स के कंडोम लगाते दिखती है। जबकि, दूसरे में वे शारीरिक संबंध बना रहे होते हैं।

‘स्पीजेल ऑनलाइन’ के मुताबिक, अभिभावकों की शिकायत पर अभी तक स्कूल की ओर से कोई जवाब नहीं आया है। शुरुआत में इस मामले की भनक स्थानीय मीडिया को लगी थी, जिसके बाद अभिभावकों ने शहर की गवर्निंग बॉडी बर्लिन सीनेट के पास इसकी शिकायतें कीं।

Advertising