फीफा विश्व कप-2018 : मॉस्को में अभी से 78 प्रतिशत होटल बुक

punjabkesari.in Thursday, Dec 21, 2017 - 09:34 PM (IST)

नई दिल्ली : फीफा वर्ल्ड कप अभी जून महीने में शुुरू होना है। इससे पहले ही इसके सारे मैचों की टिकटें बिक गईं। अब नई खबर आई है कि वर्ल्ड कप के कारण रशिया के मॉस्को में अभी से 78 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। दरअसल यह आंकड़े मॉस्को के खेल एवं पर्यटन विभाग के अध्यक्ष निकोले गुलेयाएव ने दिए। उन्होंने कहा कि अभी 3 सप्ताह पहले यह आंकड़ा केवल 10 प्रतिशत कम था। निकोले ने कहा कि बिना शक ज्यादातर फुटबॉल प्रशंसक रूस से ही है जिन्होंने होटल बुक करवाएं हैं। मॉस्को में अभी 1,183 होटल बुकिंग के लिए उपलब्ध हैं। एक स्टार होटल के कमरे का किराया 5,000 रूबल्स (85 डॉलर) है और वहीं पांच सितारा होटल के एक कमरे का किराया 50,000 रूबल्स (850 डॉलर) है। बता दें कि फीफा विश्व कप के तहत रूस के 11 शहरों में बने 12 स्टेडियम में 14 जून से 15 जुलाई तक मुकाबले होने हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News