ब्रिटेन में जाने माने भारतीय काउंसलर सम्मानित

Friday, Dec 29, 2017 - 06:20 PM (IST)

लंदन: महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने भारतीय मूल के मजिस्ट्रेट काउंसलर रंजीत धीर को ब्रिटिश सरकार के प्रति उनकी सेवा को लेकर सम्मानित किया गया है। इसकी घोषणा करते हुए सरकारी प्रकाशन लंदन गजट ने कहा कि धीर पहली बार 1982 में एलिंग में काउंसलर निर्वाचित हुए थे और वह पिछले 35 साल में आठ बार स्थानीय सरकार के लिए चुनाव जीत चुके हैं।

धीर का नाम स्थानीय सरकार के प्रति सेवाओं को लेकर 2018 की नववर्ष सम्मान सूची में शामिल है। इस लंबी अवधि के दौरान उन्होंने कई समितियों, स्कूल बोर्डों और सार्वजनिक निकायों के अध्यक्ष तथा महापौर एवं उपमहापौर के रूप में नगर को अपनी सेवा दी। वह ब्रिटेन में सबसे लंबी अवधि तक काउंसिल के उपनेता रहे। 

Advertising