यूरोपीय उपग्रह विश्व में वायु प्रदूषण की जांच करेगा

punjabkesari.in Monday, Dec 04, 2017 - 08:33 PM (IST)

लंदन: वायु प्रदूषण की जांच करने वाले एक यूरोपीय उपग्रह ने धरती के वातावरण की तस्वीरें जारी की हैं। इन तस्वीरों में भारत के बिजली संयंत्रों से होने वाले प्रदूषण की भी तस्वीरें भी हैं। वैज्ञानिकों ने बताया है कि प्रदूषण का सबसे खराब हाल बिहार की राजधानी पटना के उत्तरी हिस्से से लेकर छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के दक्षिणी हिस्से तक है।

सेन्टीनल-5पी नाम के इस उपग्रह का निर्माण उन गैसों और कणों का रोजाना मानचित्र बनाने के लिए तैयार किया गया है, जिनसे वायु प्रदूषण होता है। वैज्ञानिकों की तरफ से जारी पहली नमूना तस्वीरों में बिजली संयंत्रों और ट्रैफिक से प्रभावित शहरों से निकलते हुए नाइट्रोजन डाइऑक्साइड को दिखाया गया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News