कड़े फैसलों के बावजूद इकोनॉमी मजबूत: वित्त मंत्री

Friday, Jan 05, 2018 - 01:29 PM (IST)

नई दिल्लीः  वित्त मंत्री ने कल इकोनॉमी को लेकर हो रही आलोचना का जवाब दिया। राज्यसभा में उन्होंने हमला बोलते हुए कहा कि जीएसटी और आधार जैसे काम कांग्रेस ने अधूरे छोड़ दिए थे जिसे मोदी सरकार ने पूरा किया। उन्होंने ये भी कहा कि तमाम कड़े फैसलों के बावजूद इकोनॉमी लगातार मजबूत हो रही है।

इकोनॉमी की हालत पर वित्त मंत्री अरुण जेटली ने कहा कि बीते 3 से 4 सालों देश के वित्तीय हालात सुधरे हैं और केंद्र सरकार ने महंगाई को कम करने का काम किया है। विपक्ष पर निशाना साधते हुए सिलसिलेवार तरीके से उन्होंने बताया कि पिछले 3 साल में मोदी सरकार के कदम से इंडिया की ग्रोथ स्टोरी बनी हुई है उन्होंने दावा किया कि सरकार ने स्ट्रक्चरल चेंज किए और भारत को दुनिया की सबसे तेज इकोनॉमी बनाए रखने में कामयाब हुई और विश्व की आर्थिक तेजी का भारत को भी फायदा हुआ।

वित्त मंत्री ने ये भी कहा कि देश में अब बिजनेस करना आसान हो गया है। और मोदी सरकार की कड़ी मेहनत का ही ये नतीजा है आज ईज ऑफ डूइंग लिस्ट में देश टॉप 100 में शामिल है।
 

Advertising