इक्वाडोर के तट पर महसूस किए गए भूकंप के झटके

Sunday, Dec 03, 2017 - 07:29 PM (IST)

क्वीटो (इक्वोडोर): इक्वाडोर के तट के समीप 6.0 तीव्रता के भूकंप के झटके महसूस किए गए। यूएस जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप का केंद्र बाहिया डे काराक्वेज से 20 किलोमीटर दूर है और इसकी गहराई 24 किलोमीटर नीचे है।

अंतरराष्ट्रीय समय के अनुसार 11 बजकर 20 मिनट पर भूकंप आया। बाहिया डे काराक्वेज इक्वाडोर की राजधानी क्वीटो से करीब 360 किलोमीटर की दूरी पर है। भूकंप की वजह से जान माल के नुकसान के बारे में तत्काल खबर नहीं है।  

Advertising