गांजा और नशीले इंजैक्शन सप्लाई करने वाले 4 आरोपी काबू

punjabkesari.in Sunday, Dec 10, 2017 - 07:54 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील): नशीले इंजैक्शन और गांजा सप्लाई करने वाले 4 तस्करों को पुलिस ने अलग-अलग जगह नाके लगाकर दबोच लिया। सैक्टर-22 निवासी वीरेंजी से 500 ग्राम गांजा, सैक्टर-56 विक्की से 300 ग्राम गांजा, अजय से 22 नशीले इंजैक्शन और इंदिरा कालोनी निवासी दीपक से 30 नशीले इंजैक्शन बरामद हुए। सैक्टर-17,मौलीजागरां, इंडस्ट्रियल एरिया और मलोया थाना पुलिस ने तस्करों पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। सैक्टर-17 थाना पुलिस को सूचना मिली कि सैक्टर-22 निवासी वीरेंजी गांजा सप्लाई करने जा रहा है। पुलिस ने सैक्टर-23/24 की विभाजित सड़क पर नाका लगाकर वीरेंजी को दबोच लिया। तलाशी में उसके बैद से 500 ग्राम गांजा मिला। 

 

वहीं इंडस्ट्रियल एरिया थाना पुलिस ने सैक्टर-56 निवासी विक्की को प्लाट नं-93 के पास नाका लगाकर काबू किया। विक्की के पास पुलिस को 300 ग्राम गांजा मिला। इसके अलावा मौलीजागरां थाना पुलिस ने निराकंरी सत्संग भवन के पास नाका लगाकर सैक्टर-56 निवासी अजय को दबोच लिया। पुलिस ने जब अजय के बैग की तलाशी ली तो उसमें से 22 नशीले इंजैक्शन मिले। वहीं मलोया थाना पुलिस ने सैक्टर-38 स्थित टैक्सी स्टैंड के पास नाका लगाकर इंदिरा कालोनी निवासी दीपक सिंह को 30 नशीले इंजैक्शन के साथ गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि आरोपी पुडिय़ा बनाकर गांजा  50 से 100 रुपए में बेचते हैं, जबकि युवक एक इंजैक्शन को 250 से 300 रुपए में बेचा जाता है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News