अमरीकी बाजार में बढ़त, डाओ-एसएंडपी ने बनाया नया शिखर

Tuesday, Jan 23, 2018 - 08:44 AM (IST)

न्यूयॉर्कः अमरीकी सांसदों में शटडाउन को खत्म करने पर समझौता हो गया है, ऐसे में वहां शेयर बाजारों में अच्छी तेजी देखने को मिली। 8 फरवरी तक सरकारी खर्च जारी रखने पर सहमति बनी है।

डाओ जोंस और एसएंडपी 500 इंडेक्स ने नए शिखर को छुआ है। सोमवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 142.9 अंक यानि 0.5 फीसदी की उछाल के साथ 26,214.6 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 22.7 अंक यानि 0.8 फीसदी की मजबूती के साथ 2,833 के स्तर पर बंद हुआ है। नैस्डैक 71.7 अंक यानि 1 फीसदी की तेजी के साथ 7,408 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising