अमरीकी बाजार में दबाव, डाओ 97 अंक गिरकर बंद

Friday, Jan 19, 2018 - 08:49 AM (IST)

न्यूयॉर्कः ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेत मिल रहे हैं। एशियाई बाजारों में मजबूती है। एसजीएक्स निफ्टी हल्का ऊपर दिख रहा है। लेकिन अमरीकी बाजारों में मुनाफावसूली दबाव देखने को मिला है। खर्च से जुड़ा एक अहम बिल अमरीकी संसद से पास हुआ है।

कल के कारोबार में डाओ जोंस में 98 प्वाइंट की गिरावट देखने को मिली जबकि एसएंडपी और नैस्डैक में मामूली कमजोरी रही। यूरोपीय शेयर बाजार भी मिलेजुले रहे। उधर कमोडिटी में अंतर्रराष्ट्रीय बाजार में डॉलर की कमजोरी से सोने में सुधार देखने को मिला है। वहीं, क्रूड में मामूली गिरावट देखने को मिली और इसके भाव 70 डॉलर के नीचे चले गए हैं।

गुरुवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 97.84 अंक यानि 0.37 फीसदी की कमजोरी के साथ 26017.81 के स्तर पर बंद हुआ है। वहीं नैस्डैक 2.23 अंक यानि 0.03 फीसदी की कमजोरी के साथ 7296.05 के स्तर पर बंद हुआ है। एसएंडपी 500 इंडेक्स 4.53 अंक यानि करीब 0.16 फीसदी की गिरावट के साथ 2798.03 के स्तर पर बंद हुआ है।

Advertising