ब्यूटी क्लीनिक में मौत पर डॉक्टर को 12 साल जेल

Monday, Dec 18, 2017 - 05:48 PM (IST)

हांगकांगः हांगकांग में ब्यूटी क्लीनिक चलाने वाले एक डॉक्टर को घातक प्रायोगिक कैंसर थेरेपी करने पर आज 12 साल जेल की सजा सुनाई गई। खबरों में बताया गया कि 2012 में क्लीनिक में खून लिए जाने के एक सप्ताह बाद मरीज चान युआन-लाम (46) की मौत हो गई थी। यह एक बड़ी चिकित्सकीय गलती थी जिससे शहर में बड़े पैमाने पर जारी अनियमित सौंदर्य उद्योग का धंधा उजागर हुआ था।

स्थानीय मीडिया खबरों में बताया गया है कि चान ने सीआई के सेल के इस्तेमाल वाले एक अप्रमाणित उपचार का सहारा लिया। चान ने यह उपचार डी आर ग्रुप श्रृंखला से कराया और प्रति इंजैक्शन इसकी कीमत 59,500 हांगकांग डॉलर (7,615 अमरीकी डॉलर) था। जांच करने वाले एक डॉक्टर के मुताबिक परीक्षण के दौरान, मौत से पहले चान के खून में बैक्टेरिया का स्तर एड्स मरीजों के बराबर था। हाई कोर्ट ने डीआर ग्रुप के संस्थापक स्फीफन चॉउ को हत्या का दोषी ठहराया और आज सजा सुनाई।  


 

Advertising