हिलेरी क्लिंटन के पूर्व सहयोगी के ईमेल का ब्यौरा जारी

Sunday, Dec 31, 2017 - 12:37 AM (IST)

वाशिंगटन: अमेरिका के विदेश विभाग ने हिलेरी क्लिंटन की शीर्ष सहयोगी हुमा आबिदीन के ईमेल जारी कर दिए हैं। एफबीआई को ये ईमेल हुमा के प्रति एंथनी वेनर के लैपटॉप से मिले हैं। इनमें से कुछ ईमेल गोपनीय करार दिए गए थे। यह अभी पता नहीं है कि जब इन ईमेल को भेजा गया या जब विदेश विभाग इनको जारी करने की तैयारी कर रहा था तब ये गोपनीय होने की श्रेणी में थे या नहीं।

निगरानी समूह ‘ज्यूडिशियल वाच’ की ओर से दायर आवेदन के जवाब में ईमेल जारी किए गए हैं। विदेश विभाग ने कहा कि उसने सूचना की आजादी कानून के तहत किए गए आवेदन में जिनकी जानकारी मांगी गई थी उनके बारे में यह समीक्षा की कि कहीं ये संवेदनशील या गोपनीय जानकारी तो नहीं हैं। उसने कहा कि कुछ दस्तावेज गोपनीय थे, लेकिन इनको संशोधित कर दिया गया। दस्तावेजों को शुक्रवार को जारी किया गया। 

Advertising