मानकों से सरल हो सकता है स्मार्ट शहरों का जटिल काम: पासवान

punjabkesari.in Saturday, Nov 04, 2017 - 02:27 PM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय उपभोक्ता मामलात मंत्री रामविलास पासवान ने आज कहा कि स्मार्ट शहर बसाना बहुत ही जटिल कार्य है लेकिन सरकार द्वारा तय मानकों का पालन करना इस काम को सरल बनाने में मददगार हो सकता है। पासवान यहां भारतीय मानक ब्यूरो द्वारा आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा,राष्ट्रीय मानकों से स्मार्ट शहरों का काम सुचारू व सुरक्षित ढंग से होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि इसके साथ ही सरकार द्वारा तय मानकों से शहरी जीवन के सभी पहलुओं के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश मिलते हैं। उन्होंने कहा,‘स्मार्ट सिटी विकसित करना बहुत ही जटिल कार्य है जिसमें अपनी चुनौतियां होती हैं। यहां मानक ही एक मात्र विभाजक है जो इस काम को सरल बना सकता है।’  उपभोक्ता मामलात राज्यमंत्री सी आर चौधरी ने इस अवसर पर जिक्र किया कि मानक किस तरह से आज के अनेक वैश्विक चुनौतियों से निपटने का व्यावहारिक उपाय प्रदान कर रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News