बिहार में दो रेल इंजन इकाई के लिए भूमि अधिग्रहण का काम पूरा

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 12:30 AM (IST)

पटना/आराः रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि बिहार के मधेपुरा और सारण जिलों में रेल इंजन के दो कारखाने स्थापित करने के लिए भूमि अधिग्रहित करने का काम पूरा हो गया है।

सार्वजनिक निजी साझेदारी (पीपीपी) प्रणाली के तहत मधेपुरा में बिजली से चलने वाले रेल इंजन बनाने का कारखाना स्थापित किया जाएगा, जबकि सारण जिले के मारहौरा में डीजल रेल इंजन इकाई स्थापित की जाएगी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति के मुताबिक गोयल ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए आरा रेलवे स्टेशन पर विभिन्न परियोजनाओं की आधारशिला रखते हुए ये बातें कहीं।

उन्होंने बताया कि 2719 करोड़ रुपए की लागत वाले डीजल रेल इंजन कारखाने के लिए कुल 226.9 एकड़ जमीन अधिग्रहीत की गई है। उन्होंने यह भी बताया कि 1293.57 करोड़ रूपये की लागत वाले विद्युत इंजन कारखाने के लिए मधेपुरा में 306 एकड़ जमीन अधिग्रहित की गई है।   


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News