साइबर हमलों से निपटने के लिए कमांडो प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए: राजनाथ

punjabkesari.in Sunday, Jan 21, 2018 - 01:06 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि एनएसजी जैसे विशेष कमांडो बलों समेत सुरक्षा एजेंसियों के कर्मियों को साइबर हमलों के उभरते हुए खतरों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जाना चाहिए।  

गुड़ग़ांव में 8वें अखिल भारतीय पुलिस कमांडो प्रतियोगिता के समापन समारोह को संबोधित करते हुए राजनाथ ने कहा कि वेबसाइट का हैक होना और डाटा लीक होना भी अप्रत्यक्ष रूप से राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है।

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा के समक्ष अब तक पेश आ रहे खतरों में एक चौथा आयाम भी जुड़ गया है। कमांडो को अन्य खतरों के अलावा साइबर जगत के इन खतरों से निपटने के लिए भी प्रशिक्षित किया जाना चाहिए। इस प्रतियोगिता में एनएसजी को विजेता घोषित किया गया, जिसमें केंद्रीय अद्धसैनिक और राज्य पुलिस बलों की कुल 25 टीमों ने हिस्सा लिया।          


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News