वायु प्रदूषण से बचने के लिए अपनाया  वायरल तरीका, पहुंच गया अस्पताल

punjabkesari.in Tuesday, Dec 19, 2017 - 04:35 PM (IST)

बीजिंगः वायु प्रदूषण से बचने के लिए  मास्क लगाने या घर पर ही रहने की सलाह दी जाती है। लेकिन चीन के वुहान शहर के वांग नामक व्यक्ति ने बचाव का सबसे अनोखा तरीका आजमाया जिससे उसे फायदा तो हुआ नहीं  बल्कि उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। वुहान में पिछले दिनों वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंचा तो सोशल मीडिया पर उससे बचाव के फर्जी तरीके वायरल होने लगे। ऐसा ही एक तरीका था कफ थेरेपी।  

बताया गया कि हर घंटे पांच मिनट खांसने से प्रदूषक तत्व सांस की नली में नहीं पहुंचते और फेफड़े स्वस्थ रहते हैं। वांग ने भी यह थेरेपी अपनाई। इससे वह अत्यधिक खांसी का शिकार हो गया। जांच में डॉक्टर ने उसकी सांस की नली में सूजन पाई। डॉक्टर ने उसे अस्पताल में भर्ती करके ठीक करने के साथ ही स्पष्ट किया कि खांसने से वायु प्रदूषण से बचाव नहीं होता, यह फर्जी बात है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News