चीन ने फिर लोहा मनवाया, बनाया अनोखा म्यूजियम

Wednesday, Jan 03, 2018 - 01:26 PM (IST)

बीजिंगः  चीन ने अपनी तकनीक का फिर लोहा मनवाते अब एक हवा में झूलते म्यूजियमका निर्माण कर दुनिया को चौंका दिया है। दक्षिणी चीन के एक नैशनल पार्क में ग्लास से निर्मित एक आकर्षक लाइमस्टोन गैलरी (म्यूजियम)  बनाया गया है । इसे जमीन से करीब 550 फुट की ऊंचाई पर एक चट्टान पर बनाया गया है। हाल ही में इस म्यूजियम का ड्रोन से निर्मित वीडियो चर्चा में आया, जिसके बाद इसे 'फ्लोटिंग म्यूजियम' नाम दे दिया गया है।

8,611 स्क्वेयर फुट में फैला यह  म्यूजियम कुछ ऐसा डिजाइन किया है ताकि यह चट्टान और आसपास की प्राकृतिक सुंदरता के समान ही दिखे। इसका निर्माण करने वाले आर्किटैक्ट हे वेई ने बताया कि इमारत के बाहरी हिस्से को बनाने में एक साल का समय लग गया। इसे देखकर लगता है मानो यह पत्थरों को काटकर बनाई गई है। इमारत के अंदर एक्जीबिशन हॉल, मीटिंग रूम और प्राकृतिक नजारे देखने के लिए कॉन्फ्रेंस रूम बनाए गए हैं। वेई को उम्मीद है कि ऐसे म्यूजियम इंसानों को प्रकृति को जोड़ने में मदद करेंगे।

 

Advertising