चीन ने बंद की ‘महिला नैतिकता का पाठ’ पढ़ाने वाली कक्षा

Tuesday, Dec 05, 2017 - 03:20 AM (IST)

पेइचिंग: चीन के प्रशासन ने ‘महिला नैतिकता का पाठ’ पढ़ाने वाली कक्षा बंद कर दी है। इसमें महिलाओं को चुप रहने, समाज में दूसरे दर्जे की भूमिका अपनाने तथा घरेलू कामकाज पर ध्यान देने की सीख देने पर लोगों में नाराजगी पैदा हो गई। 

चीन के इंटरनैट पर फैले एक वीडियो में लियाओनिंग प्रांत में ऐसी कक्षा में शिक्षक विद्यार्थियों से कहता है कि महिलाओं को कम बातें करनी चाहिएं, घरेलू कामकाज अधिक करना चाहिए तथा अपना मुंह बंद रखना चाहिए। वह शिक्षक यह भी कहता है कि ‘महिलाओं को समाज में ऊपर उठने का प्रयास नहीं करना चाहिए, उन्हें हमेशा निचले पायदान पर रहना चाहिए।’ एक अन्य शिक्षक कहता है कि यदि आप खुद खाना पकाने की बजाय खाना ऑर्डर करती हैं तो आप महिलाओं के नियमों का उल्लंघन कर रही हैं।

Advertising