महिला ने 4 दिन में कमाए 12500 करोड़ से ज्यादा

punjabkesari.in Tuesday, Jan 09, 2018 - 12:26 PM (IST)

बीजिंगः चीन की एक महिला यांग हूयांग महज 4 दिन में 12,500 करोड़ रुपए कमा कर देश की  5वीं सबसे अमीर व्यक्ति  व देश की सबसे अमीर महिला  बन गई हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक यांग हूयांग चीन की कंट्री गार्डेन होल्डिंग्‍स कॉरपोरेशन की वाइस चेयरमेन हैं। साल के पहले 4 दिन में ही ट्रेडिंग के दौरान इनकी संपत्ति में 12,500 करोड़ रुपए का इजाफा हो गया है। साउथ चाइना मॉर्निंग पोस्ट के मुताबिक 36 साल की यांग हूयांग ने साल 2005 में कंपनी में अपने पिता की जगह ली थी। यांग हूयांग ने अपने पिता की कंपनी को देश की एक बड़ी कंस्ट्रक्शन कंपनी बना दिया है।

  
1992 में कंट्री गार्डेन होल्डिंग्‍स कॉरपोरेशन की स्थापना से पहले इनके पिता चावल की खेती करते थे। उनके पिता यांग गुओकियांग हैं, जिन्हें आमतौर पर यूंग क्वोक केंग के नाम से जाना जाता है। उन्होंने 1992 में कंट्री गार्डन होल्डिंग्स की स्थापना की थी। इस इजाफे के साथ हूयांग की सम्‍पत्ति बढ़कर 25.6 अरब डॉलर यानी करीब 1.62 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा हो गई है। कंपनी ने 2017 की अपनी सेल की जानकारी में बताया है कि कंपनी ने 550.8 यूआन (85 बिलियन डॉलर) का बिजनेस किया जो कि उसके 500 बिलियन यूआन के टारगेट से ज्यादा था।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News