नो पार्किंग में खड़ी पंजाब पुलिस की पायलट गाड़ी का काटा चालान

punjabkesari.in Thursday, Jan 18, 2018 - 08:13 PM (IST)

चंडीगढ़, (सुशील राज): सैक्टर-18 की मार्कीट के सामने नो पार्किंग में खड़ी पंजाब पुलिस की पायलट गाड़ी का ट्रैफिक पुलिस ने वीरवार दोपहर को चालान काट दिया। ट्रैफिक पुलिस के सब-इंस्पैक्टर राकेश ने नो पार्किंग में खड़ी कुल छह गाडिय़ों के चालान किए। पंजाब पुलिस की पायलट गाड़ी पर व्हील क्लैंप लगे होने के चलते ड्राइवर ने मौके पर 300 रुपए देकर चालान का भुगतान किया। 


88 ड्रंकन ड्राइवरों के काटे चालान
वहीं पुलिस ने ड्रंकन ड्राइव के बुधवार को अलग-अलग जगह लगाए नाकों पर 88 शराबी चालकों के चालान काटकर उनकी गाड़ी जब्त की। सब-इंस्पैक्टर राकेश की वीरवार को नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों को हटवाने और उनके चालान करने की ड्यूटी लगी हुई थी। उन्होंने सैक्टर-18 की मार्कीट में नो पार्किंग में खड़ी गाडिय़ों को हटाने के लिए लाऊड स्पीकर से अनाऊसमैंट की। अनाऊसमैंट को सुनकर कुछ लोगों ने गाडिय़ों को हटा लिया, लेकिन पंजाब पुलिस की पायलट गाड़ी नंबर पीबी 65डी 8304 समेत छह चालकों ने गाड़ी नो पार्किंग से नहीं हटाई। जिसके बाद सब-इंस्पैक्टर ने गाडिय़ों के टायरों में व्हील क्लैंप लगाकर उनके नो पार्किंग के चालान काट दिए। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News