CCTV कैमरे से लैस होंगे दिल्ली के सरकारी स्कूल, पैरेंट्स रख सकेंगे नजर

Friday, Jan 19, 2018 - 01:48 PM (IST)

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने अधिकारियों को तीन महीने के भीतर सरकारी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरे लगाने  का काम शुरू करने के निर्देश दिये और कहा कि इससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी। इसके साथ ही सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इससे माता-पिता किसी भी समय अपने मोबाइल में बच्चों को कक्षा में पढ़ता हुआ देख सकेंगे। 


मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया सरकारी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा लगाने की परियोजना की प्रगति की समीक्षा बैठक कर रहे थे। इस दौरान उनके साथ लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येन्द्र जैन, मुख्य सचिव अंशु प्रकाश और अन्य सरकारी अधिकारी उपस्थित थे।

 

केजरीवाल ने बैठक खत्म होने के बाद कहा कि सभी माता-पिता अपने फोन पर वास्तविक समय में बच्चों को कक्षा में पढ़ते हुए देख सकेंगे। इससे पूरी प्रणाली पारदर्शी और जवाबदेह बनेगी। इससे बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित होगी।’’

 

वहीं, इस मामले में  एक सरकारी अधिकारी ने बताया कि सभी विद्यालयों में सीसीटीवी कैमरा स्थापित करने की प्रक्रिया तीन माह में शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं।

Advertising