कैशलेस ट्रांजैक्शन रिकॉर्ड लेवल पर, 100 करोड़ पार कर सकता है आंकड़ा

Saturday, Dec 16, 2017 - 01:13 PM (IST)

नई दिल्लीः देश में पहली बार 100 करोड़ कैशलेस ट्रांजैक्शन का आंकड़ा पार हो सकता है। ऐसा इसलिए है क्योंकि केंद्र सरकार ने 2000 रुपए तक के डेबिट कार्ड ट्रांजैक्शन पर एमडीआर चार्ज पर सब्सिडी देने का फैसला कर लिया है। जिसकी वजह से दिसंबर में देश में कैशलेस ट्रांजैक्शन को बड़ा बूस्ट मिल सकता है। जिसका फायदा बढ़े ट्रांजैक्शन के रुप में मिलेगा।

नवंबर में ऑलटाइम पर पहुंच चुका है ट्रांजैक्शन
एक महीने में 100 करोड़ ट्रांजैक्शन का आंकड़ा पहुंचने की उम्मीद इसलिए भी बढ़ गई है, किन नवंबर में कैशलेस ट्रांजैक्शन पहले से ही ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। नवंबर महीने में देश में 99.4 करोड़ ट्रांजैक्शन एक महीने के भीतर हुए हैं।

नोटबंदी के बाद तेजी से बढ़ा ट्रांजैक्शन
नोटबंदी के बाद जिस तरह से सरकार ने कैशलेस ट्रांजैक्शन को बढ़ावा दिया है, उसकी वजह से कैशलेस ट्रांजैक्शन लगातार बढ़ता गया है। नवंबर 2016 में जहां देश में 67 करोड़ हर महीने कैशलेस ट्रांजैक्शन होते थे, वह एक साल में 99.4 करोड़ पर पहुंच गया है।

Advertising