धोती-शर्ट पहन कर कनाडा के प्रधानमंत्री ने मनाया पोंगल

Wednesday, Jan 17, 2018 - 06:47 PM (IST)

नई दिल्लीः तमिल उत्सव का खुमार देश में ही बल्कि विदेशों में लोगों से सर चढ़कर बल रहा है। कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने बुधवार को पोंगल मनाया। इतना ही नहीं वे इस दौरान पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। ट्रूडो ने सोशल साइट ट्विटर पर इसका फोटो भी शेयर किया है।

कनाडा के तमिल लोगों के साथ पोंगल मनाने पर ट्रूडो ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने फोटो जारी करते हुए लिखा है, " मीठे पोंगल की बधाइयां। शाम को स्कारबोरा में तमिल विरसात का महीना और थाई पोंगल मनाना शानरदार क्षण था। इस दौरान प्रधानमंत्री ट्रूडो परंपरागत तमिल ड्रेस पहने हुए थे। उनके साथ वहां के मेयर जॉन टोरी भी थे। जहां ट्रूडो ने सफेद धोती, सिल्क का पीला शर्ट और अंगवस्त्र पहने हुए थे। 

वहीं टोरी नीले रंग का कुर्ता और सफेद पायजामा पहन रखा था। दोनों ने वहां के परंपरागत भोजन पोंगल बनाने में लोगों की भी मदद की। पोंगल चावल और मूंग के दाल का बनने वाला विशेष भोजन है।

Advertising