छह महीने बाद आज जेल से रिहा हुए जस्टिस कर्णन

punjabkesari.in Wednesday, Dec 20, 2017 - 12:44 PM (IST)

नई दिल्ली: कलकत्ता हाई कोर्ट के पूर्व जज न्यायमूर्ति सीएस कर्णन को छह महीने पहले अवमानना के एक मामले में सुप्रीम कोर्ट ने सजा सुनाई थी। आज सीएस कर्णन जेल से रिहा हो गए हैं। कर्णन गिरफ्तारी वारंट जारी होने के एक महीने तक पुलिस के साथ आंख मिचौली खेलते रहे थे।  

हालांकि 20 जून को उन्हें तमिलनाडु के कोयंबटूर से गिरफ्तार किया गया था। कर्ण की रिहाई से पहले उनकी पत्नी बड़े बेटे के साथ पहुंच गई थी।  कर्णन की पत्नी सरस्वती चेन्नई के एक कॉलेज में अर्थशास्त्र की प्रोफेसर है। वे पिछली बार डेढ़ महीने पहले कर्णन से जेल में मिली थीं।

बता दें कि बीती नौ मई को सुप्रीम कोर्ट ने अवमानना के एक मामले में कर्णन को छह महीने की सजा सुनाई थी। उससे पहले भ्रष्टाचार व उत्पीडऩ के मुद्दे पर कर्णन ने सुप्रीम कोर्ट से महीनों लंबी लड़ाई लड़ी थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News