आज कुछ क्षेत्रों में FDI नीति की समीक्षा कर सकता है मंत्रिमंडल

Wednesday, Jan 10, 2018 - 12:43 AM (IST)

नई दिल्लीः केंद्रीय मंत्रिमंडल अधिक विदेशी धन आर्किषत करने के उद्देश्य से बुधवार को कुछ क्षेत्रों में प्रत्यक्ष विदेश निवेश नीति की समीक्षा कर सकता है। जिन क्षेत्रों को और शिथिलता के लिए विचार किया जा सकता है उनमें निर्माण एवं एकल ब्रांड खुदरा कारोबार शामिल हैं।

सूत्रों के अनुसार आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में होने वाली केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में कई क्षेत्रों में एफडीआई नीति की समीक्षा का विषय उठने की संभावना है।  

पिछले साल एकल ब्रांड खुदरा कारोबार में ऑटोमैटिक रुट के जरिए शतप्रतिशत एफडीबीआई की अनुमति का प्रस्ताव था। फिलहाल ऑटोमैटिक रुट के जरिए 49 फीसद तक एफडीआई की अनुमति है, उससे अधिक पर सरकार की मंजूरी आवश्यक होती है।


 

Advertising